Sadqa In Hindi
पैसा खर्च किये बगैर सदक़े की 17 क़िस्में
क्या सदक़ा सिर्फ़ पैसे या मालो दौलत से ही किया जा सकता है ? हम अक्सर सोचते हैं कि हमारी कमाई में से पैसा निकालना Sadqah है, लेकिन ऐसे कई तरीके हैं जिनसे बगैर एक पैसा ख़र्च किये आप सदके का सवाब हासिल कर सकते हैं!
बगैर पैसा ख़र्च किये सदके की 17 क़िस्में
1. दुआ
अगर आप किसी के लिए दुआ करते हैं चाहे उसने आपसे दुआ के लिए कहा हो या न कहा हो तो आपका दुआ करना सदक़ा है |
2. इल्म ( Knowledge )
जो लोग पैसा देकर इल्म हासिल करने की ताक़त नहीं रखते उनको इल्म की दौलत से मालामाल करना भी सदक़ा है ।
3. सलाह (Advice )
अपने छोटे भाई-बहनों या वो लोग जिनको सही राह दिखाने वाला कोई नहीं तो ऐसे लोगों क़ीमती मशवरे देना सदक़ा है ।
4. अपने मुस्लिम भाई को देख कर मुस्कुराना (To smile )
आप जिन लोगों से मिलते हैं तो उनसे जब भी मिलना हमेशा मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ ।
5. मदद (Help)
गरीबों की मदद करें, और उन लोगों की मदद करें जो खुद की मदद नहीं कर सकते। लोगों की मुश्किलों को आसान करना और आसानियाँ पैदा करना ।
6. समय (Time )
माँ बाप और आपकी बीवी / शौहर के लिए वक़्त निकालना, और किसी ज़रुरत मंद के लिए वक़्त निकालना भी एक सदक़ा है।
7. तरबियत (Tarbiyyah )
अपने बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करना और उनको तहज़ीब सिखाना भी एक सदक़ा है।
8. मुश्किल वक़्त में सब्र (Patience)
हमेशा सब्र करो, अपनी समस्याओं का दुखड़ा किसी के सामने मत रोओ । सब्र करो, अल्लाह तमाम मुसीबतों को हल करेगा।
9. नेक कामों की तरगीब देना
अपने गुमराह दोस्तों को अल्लाह की राह पर चलने की सलाह देना और नेक कामों पर उभारना ।
10. बुराई से रोकना
बुरी बात की योजना कभी मत बनाओ, किसी भी जानदार चीज को तकलीफ़ मत पहुँचाओ, इन चीजों से खुद भी बचो और सब को बचाओ ।
11. नरमी से बात करना
कठोर और बद तहज़ीब मत बनो, अल्लाह को घमंडी लोग पसंद नहीं हैं।
12. माफ़ करना
माफ़ी मांगने वाले लोगों को माफ़ करें।
13. इज्ज़त देना
बड़ों और जवानों को इज्ज़त देने के साथ-साथ सभी के साथ इज्ज़त से पेश आना ।
14. किसी की खुशियों में शामिल होना
किसी और की ख़ुशी में खुश होना, जलन बिलकुल न रखना !
15. बीमारों का हालचाल पूछना
बीमारों की खबरगीरी करना हमारे प्यारे पैगंबर (SAW) की सुन्नत भी है
16. तकलीफ़दह चीजों को रास्ते से हटाना
जैसे कि रास्ते में पड़ा हुआ कोई पत्थर हो या कोई ऐसी चीज़ जिस से किसी को भी तकलीफ़ पहुँच सकती है ।
17. सही रास्ते की रहनुमाई करना।
रहनुमाई का मतलब है, अगर कोई शख्स दीनो दुनिया में ग़लत रस्ते पर जा रहा है, तो उस को सही रास्ते पर ले जाना।
ऐसी नेक बातों का शेयर करना भी एक सदक़ा है