Soorah Yaaseen Benefits Hindi
दिल के मरीजों के लिए सूरह यासीन
सूरह यासीन जो कि क़ुरआन का दिल है और उसके पढ़ने से शिफा मिलना हदीस से साबित है और इसका तजरबा कई बार बुज़ुर्गो और आमिलों ने किया है अगर उसकी रोज़ाना तिलावत की जाये तो बरकतो के साये हमेशा उस घर पर रहते हैं खैर ये तो रही रोज़ाना के तिलावत की बात |
अब चूंकि सूरह यासीन क़ुरआन का दिल है इसलिए आज इस से इंसानी दिल की बीमारियों से शिफा के बारे में ज़िक्र करेंगे कि इस से दिल की कौन कौन सी बीमारियां में शिफ़ा मिलती है |
अगर आपको या आपके किसी अज़ीज़ रिश्तेदार को
- दिल की बीमारी या तकलीफ है और वो दिल की तकलीफ में मुब्तिला रहता है
- या उसका दिल कमज़ोर हो
- या घबराहट होती हो
- या दिल की और दूसरी बीमारियाँ हों
तो उस के लिए एक बहुत ही नफ़ाबख्श और फायदेमंद वजीफ़ा ऐसे लोगो के लिए ये है
1.रोज़ाना सूरह यासीन पढ़े
2.फिर पानी पर दम कर दें
3.फिर वो पानी मरीज़ को पिला दें
अगर आप यकीन के साथ इस अमल को करते रहे तो इंशा अल्लाह इस अमल की बरकत से उसके दिल में मौजूद तमाम बिमारियों से छुटकारा मिल जाएगा |
मरीज़ अगर न पढ़ सकता हो तो किसी दुसरे से पढवा कर दम करवा ले और अगर पढ़ सकता है तो खुद पढ़ कर दम कर ले |
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो