Surah Feel Ke Benefits | सूरह फ़ील ( अलम तरा कैफ़ ) के फ़ायदे

surah feel benefits hindi

Surah Feel Ke Benefits |

सूरह फ़ील ( अलम तरा कैफ़ ) के फ़ायदे

सूरह फ़ील ( Surah Feel ) यानि अलम तरा कैफ़ क़ुरान की छोटी सूरतों में से एक सूरह है, जिसे हम आम तौर से रोज़ाना नमाज़ों में पढ़ते और सुनते रहते हैं और डेली पढने और सुनने की वजह से ये हमें ये याद भी आसानी से हो जाती है,

लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस सूरह को अपनी अलग अलग परेशानियों और मुश्किलों में वजीफे के तौर पर पढ़ा जाये तो इस छोटी सी सूरह से हम अपनी मुश्किलों का हल पा सकते हैं और अपनी ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं, यहाँ पर हम एक बात याद दिला दें कि अगर आप को सूरह फ़ील का हिन्दी ट्रांसलेशन और तशरीह पढनी है तो आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं

तो आज हम बुजुर्गों के बताये हुए तरीक़े के मुताबिक़ कुछ दुरूद और वजीफे बताएँगे, उन में से जो आप चाहें पढ़ सकते हैं

नाफ़ टल जाये तो

अगर नाफ़ टल जाये तो शुरू और आखिर में दुरूद शरीफ़ पढ़े और दस बार सूरह फ़ील  Surah Feel पढ़े, पढने के बाद नाफ़ पर दम करें और हाथों पर दम करके पूरे बदन पर फेर लें

दुश्मन तकलीफ़ देता हो तो

अगर कोई दुश्मन तकलीफ़ देता हो और उससे आप तंग आ चुके हों और मुकाबले की ताक़त न रखते हों तो शुरू और आखिर में दुरूद शरीफ़ पढ़ें और दरमियान में 313 बार सूरह फ़ील (Surah Feel) को पढ़ लें जब तरमीहिम पर पहुंचें तो उस वक़्त दुश्मन का तसव्वुर करें तो इस का असर कुछ ऐसा होगा कि अगर हिदायत उसकी किस्मत में होगी तो वो ज़रूर बाज़ आ जायेगा इंशाअल्लाह, और अपनी बरबादी का ज़िम्मेदार वो खुद होगा

ये अमल कब तक करें

वैसे तो 3 दिन तक ये अमल करना है लेकिन अगर काम न हुआ तो 21 दिन पूरे कर लें

कोई केस चल रहा हो तो

अदालत में अगर आपका कोई केस चल रहा है और आप का केस सच्चा है लेकिन मज़बूत नहीं है, और सामने वाला झूठा है लेकिन केस मज़बूत है और उसके वकील भी बहुत मज़बूत हैं तो आप जब मुक़दमे की सुनवाई के लिए जब जाये तो शुरू और आखिर में दुरूद शरीफ़ पढ़ें और दरमियान में 100 बार सूरह फ़ील को पढ़े और और अपनी कामयाबी के लिए दुआ करे

और अदालत में जब आप बैठे हों उस वक़्त भी सूरह फ़ील की तिलावत करते रहे तो अल्लाह तआला इसके कमज़ोर केस को ताक़तवर बना देंगे और कुछ ऐसे हालात बना देंगे कि आपके हक़ में फैसला हो जायेगा

अल्लाह तआला सबकी नेक तमन्नाओं को क़ुबूल फरमाए

आमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *