Surah Qadr Ke Benefits
सूरह इन्ना अन्ज़लना के फ़ायदे
सूरह इन्ना अन्ज़लना ( Inna Anzalna ) जिसको सूरह क़द्र ( Soorah Qadr ) भी कहते हैं और कुरान के 30 वें पारे में छोटी सी सूरह है उम्मीद है आप न सिर्फ़ इसे पढ़ेंगे बल्कि उसे शेयर भी करेंगे |
बच्चे को जिना से महफूज़ करने के लिए
बच्चे की पैदाइश के बाद उस पर सूरह इन्ना अन्ज़लना पढ़ कर दम करते रहने से बच्चा ज़िन्दगी भर इंशा अल्लाह जिना ( बदकारी करना, गलत काम करना ) से महफूज़ रहेगा
अगर खुद पर जिना करने का ख़याल हो तो
अपने ऊपर ये सूरह पढ़ कर दम करना या पानी पर पढ़ कर पीना ख्याल जाता रहता है
नज़ला व ज़ुकाम से हिफाज़त के लिए
अगर आप को नज़ला व ज़ुकाम की शिकायत हो तो सूरह क़द्र को वजू के बाद तीन बार पढ़ लिया करें इंशा अल्लाह शिफ़ा मिलेगी
अगर खारिश व खुजली से परेशान हैं तो
सात बार पानी पर दम करके सात दिन तक पिलायें इंशा अल्लाह खारिश ख़त्म हो जाएगी
सूरह क़द्र पढने के लिए क्लिक करें
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो