Surah Quraish Benefits In Hindi | सूरह क़ुरैश के 6 फ़ायदे

surah quraish benefits in hindi

Surah Quraish Benefits |

सूरह क़ुरैश के 6 फ़ायदे

परेशानी, उलझन, तकलीफ़, रुकावटें और इसके अलावा तरह तरह की मुश्किलें जिनका सामना इन्सान अपनी ज़िन्दगी में करता रहता है और इनसे निकलने का हल भी वो तलाश करता रहता है कभी वो डॉक्टर के पास जाता है कभी हकीम के पास या उसके पास जिसके पास उसे अपनी परेशानी का हल नज़र आये फिर अगर शिफ़ा मुक़द्दर में नहीं है तो वो यूँही एक से दुसरे, दुसरे से तीसरे के पास जाता रहता है

लेकिन क़ुरआन जो कि सरापा हिदायत है, रहमत है, और शिफ़ा है उसकी तरफ़ उसकी नज़र कम ही जाती है, खैर हमने आज कुरआन की छोटी सी सूरह सूरह क़ुरैश के 6 फ़ायदे ( Surah Quraish Benefits In Hindi ) बयान किये हैं अगर आप अपनी दवा के साथ दुआ को भी शामिल कर लें तो यक़ीनन ये एक बहुत बड़े फ़ायदे का सौदा होगा |

सूरह क़ुरैश के 6 फ़ायदे

गुर्दे के दर्द से नजात के लिए

अगर किसी को गुर्दे का दर्द हो ( चाहे पथरी की वजह से या किसी और वजह ) तो सात बार रोज़ाना सूरह क़ुरैश पढ़ कर पानी पर दम कर ले और फिर पानी पिए या पिलाये और बदन पर फूंकते रहे और ये काम पाबंदी से 11 दिन तक करते रहे, तो इंशाअल्लाह बहुत जल्द दर्द से नजात मिल जाएगी

खाने में मौजूद किसी भी नुकसानदेह चीज़ से बचने के लिए

खाना खाते वक़्त खाने में कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जो कुछ नुकसान पहुंचा सकती हैं, या उसका मेदा खराब कर सकती हैं, या इसके अलावा कोई भी तकलीफ़ पैदा हो सकती है, या ऐसा भी हो सकता है कि वो खाना जिस्म को फ़ायदा ही न पहुंचाए, जैसे लोग कहते हैं कि फ़ूड पोइस्निंग हो गयी है, तो अगर ऐसा कोई भी मसअला है तो खाने पर 1 बार सूरह क़ुरैश पढ़कर खाना खाएं तो इंशाअल्लाह किसी भी नुकसान से बचे रहेंगे भले उसमें कोई नुकसानदेह चीज़ पड़ी हुई हो और आपको पता न हो, और उस खाने से आपको फ़ायदा भी होगा

सफ़र में तकलीफ़ से बचने के लिए

अगर आप सफ़र पर रवाना होने वाले हैं और अपनी जान और माल का ख़तरा है, और इस बात का अंदेशा हो कि कहीं कोई दुश्मन नुकसान न पहुंचा दे, जैसे कुछ लोग हवाई जहाज़ के सफ़र से डरते हैं कि कहीं क्रैश न हो जाये, तो ऐसे को चाहिए कि पहले दुरूदे इब्राहीमी पढ़े फिर 101 बार सूरह क़ुरैश पढ़े उसके बाद फिर दुरूदे इब्राहीमी पढ़े और अपने बदन पर दम कर ले और थोड़ा सा पीना पी ले, इसके बाद फिर सफ़र पर जाये तो इंशाअल्लाह खैर खैरियत से ये सफ़र भी पूरा हो जायेगा और किसी किस्म की कोई तकलीफ़ भी नहीं होगी

नोट : लेकिन इस वजीफे को पढने का एक ख़ास तरीक़ा ये है कि इस सूरह को पढ़ते हुए जब वआ म-नहुम मिन खौफ़ पर पहुंचें तो इस बात की नियत करें कि सफ़र हिफ़ाज़त के साथ हो तो

बेरोज़गारी और रिज्क़ की तंगी मिटाने के लिए

अगर कोई आदमी बेरोज़गार है रिज्क़ की तंगी से परेशान है तो पहले दुरूदे इब्राहीमी पढ़े फिर 41 बार सूरह क़ुरैश पढ़े उसके बाद फिर दुरूदे इब्राहीमी पढ़े, इसके पढने का तरीक़ा ये है कि जब अल्लज़ी अत अ-महुम मिन जूअ पर पहुंचे तो अपनी माली तंगी का ख़याल दिल में लाये तो इंशाअल्लाह माली और रिज्क़ की तंगी से ज़रूर नजात मिलेगी

दुश्मन के शर से बचने के लिए 

अगर कोई दुश्मन परेशान करता है और तंग करता रहता है और उसकी तरफ़ से तकलीफ़ का अंदेशा रहता है, तो 11 बार सूरह क़ुरैश उस दुश्मन का तसव्वुर करके पढ़े और जिस जानिब दुश्मन रहता है उस तरफ़ रुख करके तीन बार फूँक दे तो अल्लाह तआला उस दुश्मन के शर से महफूज़ फरमा देंगे

बुरी नज़र से बचने के लिए 

बच्चों को आम तौर से नज़र लग जाती है माँ बाप भी सोचते हैं कि फलां जगह हम जा रहे हैं कहीं बच्चों को नज़र न लग जाये या कोई बड़ा भी सोचता है कि कहीं नज़र न लग जाये या औरतें इस तरह तैयार होकर जाती हैं कि उनको नज़र लग जाती है, तो अगर ऐसा अन्देशा हो तो घर से निकलते वक़्त तीन बार सूरह क़ुरैश पढ़ कर अपने आप पर दम कर ले और अगर बच्चा है तो बच्चे पर पढ़ कर दम कर दे नज़र लगी होगी तो हट जाएगी या अगर लगी नहीं है तो जहाँ पर जा रहे हैं वहां पर किसी किस्म की बुरी नज़र नहीं लगेगी और महफ़ूज़ रहेंगे

बुरी नज़र से बचने का एक बेहतरीन तरीक़ा

नज़र से बचने का एक बेहतरीन तरीक़ा है कि बच्चे कहीं बाहर जा रहे हों जैसे स्कूल तो तीन बार उन पर पढ़ कर दम कर दें इंशाअल्लाह खैरियत से जायेंगे और खैरियत से आयेंगे या खुद पर भी तीन बार पढ़ कर दम कर लें तो हर तरह की शैतानी, जिन्नाती, और इंसानी नज़र से महफूज़ रहेंगे

अल्लाह तआला हिफ़ाज़त फ़रमाए

4 Comments on “Surah Quraish Benefits In Hindi | सूरह क़ुरैश के 6 फ़ायदे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *