Surah Yaseen In Hindi
सूरह यासीन के अजब दुनियावी फायदे
इस किताब में सूरह यासीन (surah yaseen) जो कि कुरान का दिल है उससे फायदा हासिल करने के बारे में जो नबी स. अ. ने जो फ़रमाया , जो अल्लाह वाले बुजुर्गों ने कहा और उसको पढने वालों ने जो फायदे उठाये है और उठा रहे है और और अपना तजरिबा हमें बताया है उसको बहुत शार्ट करके लिखा गया है जैसे
जेल से रिहाई व शादी के लिए,
क़र्ज़ अदा करने व कारोबार की तरक्की के लिए,
दिल की कमजोरी व घबराहट के लिए,
कुरान से शिफा कैसे हासिल करे,
नाईट फॉल से बचाओ के लिए,
किसी ज़रुरत को पूरा करने के लिए,
बुरी मौत से हिफाज़त के लिए,
भूत प्रेत जिन्नात से हिफाज़त के लिए,
मुश्किल को आसान व याददाश्त बढ़ाने के लिए
इस किताब में आम लोगो की एबिलिटी और ज़हेन को सामने रखते हुए इस मेटेरिअल को बहुत आसान बनाया गया है क्यूंकि वैसे तो हिंदी में ऐसी किताब मिलनी मुश्किल होती है और अगर मिल भी जाती है तो पढने वाला किसी आलिम से डिस्कस किये बगैर पूरी बात समझ नहीं पाता इसी लिए इस बात का इस में पूरा ख्याल रखा गया है
और इस के साथ ही पढने वालों की आसानी के लिए सूरह यासीन हिंदी में और रोमन अरबिक में भी शामिल कर दी गयी है जो पढने वालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी |
आप इस लिंक पर जाकर इस किताब को देख सकते हैं
Surha naba hindi me dijiye