Pragnancy | हमल (प्रेगनेंसी) के बारे में वह झूठ जिसे दूनिया सच समझती है | Hindi
हमल (प्रेगनेंसी) का अमल वैसे ही पूरा होता है जैसे कुदरत ने पहले से तय कर रखा है लेकिन कुछ हकीकतों के मालूम ना होने की वजह से बहुत सी ऐसी बातें मशहूर हो गई हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं जैसे
कुछ लोग समझते हैं कि पेट अगर ज्यादा लटका हुआ हो तो लड़का होगा वरना लड़की होगी
कुछ लोग समझते हैं कि पेट में जब लड़का हो तो नमकीन चीजें खाने का दिल चाहता है और लड़की है तो मीठी चीजे खाने का मन करता है
24 इंसानी ख्वाहिशात और रूहानी बीमारियों का हल
दिल घबराना और जलन महसूस हो ना इस की अलामत है कि बच्चे के सर पर बाल बहुत होंगे जब कि सही यह है कि प्रेगनेंसी के दौरान ऐसी हालत अक्सर औरतों की होती है
एक ये बात भी आम है कि जिन औरतों को अपनी प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादा तकलीफ़ नहीं हुई तो उसकी बेटी को भी प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादा तकलीफ़ नहीं होगी
प्रेग्नेंट औरतों को बताया जाता है कि प्रेगनेंसी के दौरान कमर के बल सोना बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि प्रेगनेंसी के दौरान बाएं पहलू पर सोने से बच्चे को अच्छी तरह खुराक मिलती है
मुझे सिर्फ तीन मिनट चाहिए | मुर्दों की दास्तान | Amazing Story
ये बात भी आम है कि मियां बीवी के ताल्लुक से बेबी को नुक्सान पहुंचता है जबकि कुदरत ने मादरे रहम यानी बच्चे दानी को बेबी के लिए बिल्कुल महफूज बताया है
ये बात भी बेबुनियाद है कि ज्यादातर बच्चों की पैदाइश पूरे चांद के दिनों में होती है
कुछ लोग बेटी या बेटे के बारे में जानने के लिए ये तरीका निकालते हैं कि एक धाती छल्ले को धागे के साथ बांध कर पेट के सामने लटकाया जाऐ अगर वो दाएं बाएं हरकत करे तो बेटा और अगर गोल गोल घूमें तो बेटी जाहिर है इस में कोई सच्चाई नहीं है
Golden Words About Internet | इंटरनेट के इस्तेमाल के हवाले से एक क़ीमती नसीहत
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो