Urtugrul Ghazi ki meaning ?
उरतुग्रुल ग़ाज़ी नाम का क्या मतलब है | क्या ये नाम रख सकते हैं ?
उरतुग्रुल ( Urtugrul ) एक बहुत मशहूर ड्रामा सीरिअल है जिसमें एक ऐसे नेक बहादुर फ़ौजी की ज़िन्दगी को दिखाया गया है जो अल्लाह पर यक़ीन रखते हुए इस्लामी उसूलों पर जंगें लड़कर जीत हासिल करता है, इसलिए ये नाम बहुत मशहूर हो चुका है, अब सवाल ये उठता है कि इस नाम का मतलब क्या है और क्या ये नाम अपने बच्चे का रख सकते हैं ? तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं |
उरतुग्रुल का मतलब
उरतुग्रल एक तुर्की शब्द है। यह दो लफ़्ज़ों (शब्दों) “उर” और “तुगरल” से बना है,
” उर ” का मतलब है इन्सान, बहादुर या फ़ौजी,
“तुगरल” का मतलब है उक़ाब पक्षी और बहादुर परिन्दा है जिसे बाज और शाहीन भी कहा जाता है।
ग़ाज़ी ( Ghazi ) का मतलब
काफ़िरों से लड़ने वाला, जंग से जीत कर ज़िन्दा वापस आने वाला
उरतुग्रुल कौन है ?
उरतुग्रल गाज़ी ये नाम है उस योद्धा और बहादुर का जो काई क़बीले के सरदार थे, जो नेक और इन्साफ पसंद शख्स थे, और सुल्जूकी हुकूमत में बड़ी खिदमतें अंजाम दीं और इस हुकूमत में उनके हाथ पर कई जीत हासिल हुई । जिसके बेटे ने न सिर्फ उस्मानिया हुकूमत कायम की बल्कि नस्ल दर नस्ल ये हुकूमत चलती रही जो कि इस्लामी थी |
क्या किसी बच्चे का नाम ” उरतुग्रुल ” रखा जा सकता है ?
हाँ, किसी बच्चे का नाम ” उरतुग्रल ” रख सकते हैं,
लेकिन हमारे यहाँ इसका सही तलफ्फुज अदा कर पाना मुश्किल है, उसकी वजह ये है कि इस तरह के गैरमुल्की नाम रवानी के साथ ज़ुबान पर अदा नहीं हो पाते। और फिर जब हमारे पास सब से बड़े रोल माडल नबियों के नाम, सहाबा के नाम या किसी बुज़ुर्ग के अच्छे अच्छे नाम और ऐसे नाम जिनका मतलब अच्छा हो मौजूद हैं तो वो रखना ज्यादा बेहतर है न कि वो नाम जिनका नाम हर कोई आसानी से ले भी न सके ।
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो