Wazu Se Pahle Aur Baad Ki Dua Hindi | वजू से पहले और बाद की दुआ

wazu se pahle aur baad ki dua

Wazu Se Pahle Aur Baad Ki Dua Hindi |

वजू से पहले और बाद की दुआ

एक मुसलमान की ज़िन्दगी में नमाज़ बहुत बड़ा रोल अदा करती है ये न सिर्फ़ जिस्म के लिए बेहतर है बल्कि रूह को ताक़त और कुव्वत बख्शती है लेकिन इस्लाम के हुक्म के मुताबिक़ नमाज़ उस वक़्त तक अदा नहीं की जा सकती जब तक आप वजू न कर लें यानि नमाज़ अदा करने से पहले आप को वजू करना पड़ेगा वरना आपकी नमाज़ क़बूल नहीं होगी

इस से पहले हमने वजू का तरीक़ा बताया था आज हम वजू से पहले और बाद की दुआ ( Wazu Se Pahle Aur Baad Ki Dua Hindi ) और वज़ू के बीच में कौन सी दुआ पढ़ी जाये उसको भी बयान करेंगे इसलिए जब भी आप वज़ू करें तो वज़ू शुरू करने से पहले दुआ पढ़ें और चेहरा धुल चुकें तो दूसरी दुआ पढ़ें और फिर जब वजू मुकम्मल हो जाये तो फिर दूसरी दुआ पढ़ें

Wazu Se Pahle Ki Dua | वजू से पहले की दुआ

wazu se pahle ki dua

Hindi : बिस्मिल्लाह

Translation : अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ

Eng : Bismillah

Wazu Ke Darmiyan Ki Dua | वजू के दरमियान की दुआ

wazu ke darmiyan ki dua

Hindi : अल्लाहुम्मग फ़िर ली ज़म्बी व वस सिअ ली फ़ी दारी वबारिक ली फ़ी रिज्क़ी

Translation : ए अल्लाह मेरे गुनाह बख्श दीजिये और मेरा घर कुशादा कर दीजिये और मेरी रोज़ी में बरकत अता फ़रमाइए

Eng : Allahummag Firli Zambi Wa Was Sia Li Fee Daree Wabarik Li Fi Rizqi

Wazu Ke Baad Ki Dua | वजू के बाद की दुआ

wazu ke baad ki dua

Hindi : अश हदु अल्ला इलाहा इल्लल लाहु, वहदहू ला शरीक लहू, व अश हदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुह, अल्लाहुम्मज अल्नी मिनत तव्वाबीना वज अल्नी मिनल मुतातह हिरीन

Translation :  मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं वो अकेला है उसका कोई शरीक नहीं और मैं गवाही देता हूँ कि हज़रत मुहम्मद सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के बन्दे और उसके रसूल हैं ए अल्लाह मुझे तौबा करने वालों में से कर दीजिये और मुझे पाक साफ़ लोगों में से कर दीजिये

Eng :  Ash Hadu Alla Ilaha Illal Lahu Wa Ash Hadu Anna Muhammadan Abduhu Wa Rasooluh Allahummaj Alni Minat Tawwabi Na Waj Alni Minal Muta Tah Hireen

One Comment on “Wazu Se Pahle Aur Baad Ki Dua Hindi | वजू से पहले और बाद की दुआ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *