Protection From Evil Eye | बुरी नज़र से हिफ़ाज़त और उसका इलाज | Hindi

Protection From Evil Eye | बुरी नज़र से हिफ़ाज़त और उसका इलाज | Hindi



जब्बार साहब की गिनती शहर के दीन पसंद रईसो में होती है, उनकी बेटी रसाना को कई सालो लोगों की तमन्ना के बाद अल्लाह एक बेटा नवेद दिया है जो इतना सुंदर और प्यारा और मासूम है कि जो कोई इसे देखता है गोद में लिए बिना नहीं रहता।

लेकिन नवीद जब से पैदा हुआ है अंतराल अंतराल बुखार से पीड़ित रहता है और अचानक यह हंसता खेलता बच्चा गुमसुम रहने लगता है, जब्बार अपने इस नवासे का हर तरह का इलाज करवाते हैं, कुछ दिनों के लिए वह ठीक हो जाता है लेकिन वक्त वक्त पर आने वाला बुखार ठीक नहीं होता है।

 

बहुत ही ताकतवर दुआ आपके मां बाप के लिए

 

आखिर कार वो शहर के एक बड़े आलिम से मिल कर अपनी पूरी कहानी बताते हैं। जिनसे पता चलता है कि बच्चे को लोगों की नज़र लग जाती है जिससे इसका यह असर होता है, हदीस में भी आया है, कि देखो नज़र लगना बरहक है, उसके बाद जब जब भी नवेद को बुखार आता है तो अब्दुल जब्बार किसी से उसको दम करवा देते हैं जिससे वह ठीक हो जाता है।

एक बार बातों बातों मैं मुझसे उन्होंने बताया कि हदीस में एक ऐसा नुस्खा भी बताया गया है कि इस पर अमल करने के लिए अग्रिम नज़र बंद से हिफ़ाज़त हो जाती है, वह यह है कि आप जब भी अपने इस लाडले नवासे को दखे तो यह पढ़कर उस पर दम करें, यदि संभव हो तो हर दिन अन्यथा जब भी मौका मिले

 

 

अऊज़़ु बिकलमाति ल्लाहि त्ताम्मति मिन कुल्लि शैतानिव वहाम् मति  वमिन कुल्लि ऐनि लल्ला म्मह

Translation

ऐ अल्लाह हर शैतान, बुरी बात और नज़रबद से तेरे सभी शब्द की पनाह माँगता हूँ

 

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम जब भी अपनी साहबज़ादी फातिमा के घर  तशरीफ ले जाते तो अपने नवासे हजरत हसन और हुसैन रजी अल्ल्लाहू अन्हू को बुला कर ये शब्द पढ़कर उन पर ज़रूर दम क्या करते थे।

 

Qarz ka Bojh | कर्ज के बोझ और मुश्किलों से परेशान लोग जरुर देखे

 

हज़रत इब्राहीम अ. स. अपने बेटे इसहाक और इसमाईल अ. स. पर भी इन शब्दों को पढ़कर दम किया करते थेे।

कुछ ही दिनों बाद जब अब्दुल जब्बार साहब से मेरी मुलाकात हुई तो उन्होंने मुझे इस दुआ के असरात बताए कि तब से अल्हमदुुुलिललाह उनका नवासा हर तरह की नज़र बद से महफूज है।

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *